फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने बुधवार को गिरिडीह के बरगंडा में कहा कि झारखण्ड में हो रहे पहले चरण के मतदान में विपक्षी दलों के लोगों ने गुंडागर्दी किया है. कई सीटों पर भाजपा के कैडर के साथ मारपीट किये जाने की सुचना प्राप्त हो रही है. भाजपा चाहती है कि राज्य में भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान हो लेकिन सत्ता पक्ष से जुड़े लोग अशांति फैलाना चाहते हैं. पार्टी स्तर से इस मामले की सूचना राज्य चुनाव आयोग को दे दी गयी हैं. श्री राय गिरिडीह में पत्रकारो से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखण्ड बनने के बाद 5 वीं बार चुनाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अमृतधारी सिख युवक को वोट देने से रोका गया, बिरसानगर गुरुद्वारा प्रधान के हस्तक्षेप से कर पाया मतदान

यह चुनाव राज्य की दिशा और दशा के लिए है. श्री राय ने जेएमएम पर तंज कसते हुए कहा कि जेएमएम आंदोलनकारी और शिबू सोरेन की पार्टी हुआ करती थी लेकिन अब यह पार्टी हेमंत और उसकी पत्नी कल्पना सोरेन की हो गयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है  कि गांडेय विधानसभा में सत्ता का दुरुप्रयोग हो रहा है. यहां कल्पना को जिताने के लिए सरकार से जुड़े लोग काम कर रहे हैं. गांडेय का चुनावी स्वाभिमान की रक्षा को लेकर हैं और भाजपा यहां प्रचंड वोटो से जीत दर्ज करेंगी. इस प्रेसवार्ता में गांडेय से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी, एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान, कोलेश्वर वर्मा, मनोज वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version