फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा में चुनावी रणनीति को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. शनिवार को जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने पश्चिम विधानसभा के सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर एवं साकची पश्चिम मंडल के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. सांसद बिद्युत महतो ने सोनारी मंडल के गुदड़ी बाजार, कदमा मंडल के कदमा बाजार, बिष्टुपुर मंडल के राम मंदिर के समीप एवं साकची पश्चिम के एएसजी अस्पताल के समीप बने कार्यालय का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उप विकास आयुक्त ने की मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

चुनावी तैयारियों पर कार्यकर्ताओं संग की गई विस्तृत चर्चा

इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पश्चिम विधानसभा के प्रभारी चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, राजेश सिंह, संजय तिवारी, बजरंगी पांडेय समेत पार्टी के अन्य वरीय नेतागण मौजूद रहे. कार्यालय उद्घाटन के पश्चात सांसद बिद्युत महतो ने मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं संग चुनावी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा कर आगामी कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श किया. वहीं, चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर सीट पर प्रचंड जीत का दम दिखाया और विश्वास जताया कि इस बार बिद्युत महतो रिकॉर्ड 5 लाख से अधिक मतों से विजयी होकर दिल्ली जाएंगे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : डेलॉयट ने कम्प्यूटर एप्पलीकेशन विभाग के 5 छात्रों को 4 लाख के पैकेज पर किया लॉक

विदेशों में बसे लोग भी चाहते हैं नरेन्द्र मोदी बने प्रधानमंत्री

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश एवं जुनून बयां कर रहा है कि हवा का रुख किस तरफ है. बिद्युत महतो ने कहा कि जिस तरह से पिछले 10 वर्षों में भारत की चौतरफा तरक्की के साथ विकास के ऐतिहासिक काम हुए हैं, उसे देख कर देशवासी चिंतन करते हैं कि नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व देश को पहले क्यों नहीं मिला. आज भारत ही नहीं विदेशों में बसे लोग भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें. लोकसभा चुनाव के अभी परिणाम भी नहीं आए हैं लेकिन कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष नरेंद्र मोदी को अपने देश आने का निमंत्रण दे चुके हैं. यह कार्यकर्ताओं की मेनहत, जनता के आशीर्वाद और प्यार से संभव हुआ है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी

कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर कमल खिलाने का लिया संकल्प

सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनता की दशकों पुरानी कई मांग पूरी हुई है. विकास की इस रफ्तार को और तेज करने और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की सिद्धि के लिए नरेंद्र मोदी को इस बार 400 से ज़्यादा सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर वीजयी कमल खिलाने का संकल्प लिया है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम और अनुभव के आधार पर चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र काशीडीह गांव के जंगल में उत्पाद विभाग ने की छापामारी

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, रामबाबू तिवारी, राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह, कमल किशोर, रीता मिश्रा, जटाशंकर पांडेय, अनिल मोदी, विजय तिवारी, धर्मेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन सिंह, संजीव कुमार, अजय श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, दीपू सिंह, शंकर रेड्डी, पूरण वर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल लहरी, रीता सिंह, महावीर सिंह, पंचम जंघेल, संजय गोराई, कर्मु हांसदा, सोनु ठाकुर, विनोद राणा, रवि ठाकुर, अजय झा, प्रेम कुमार, भोला शर्मा, उमाशंकर सिंह, अभय सिंह उज्जैन, सुनील तिवारी, कार्तिक गोप, विक्की यादव, शोभा श्रीवास्तव, निर्दोष वर्मा, वर्मा प्रसाद, कृष्णा देवी, तपन सरकार, राजेश सिंह, जितेंद्र पटेल, संतोष सिंह, रंजीत सिंह, समल किशोर समेत अन्य कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version