- चारों विधानसभा में विकसित भारत- मोदी की गारंटी रथ लोगों को करेगी जागरूक, संकल्प पत्र के लिए लोगों से मांगे सुझाव, बोले सांसद विद्युत महतो- भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है
- सुझाव के लिए भाजपा ने नंबर 9090902024 किया जारी, शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद कर उनके सुझाव लेगी पार्टी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर रही हैं. इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को तेज करते हुए जमशेदपुर महानगर में गुरुवार को देशव्यापी “विकसित भारत मोदी की गारंटी” संकल्प पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की. इसे लेकर जमशेदपुर महानगर की ओर से बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा की. मौके पर महानगर जिला महामंत्री अनिल मोदी, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा व अन्य मौजूद रहे. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता जनता से संवाद स्थापित कर 1 करोड़ से अधिक सुझाव पत्र जुटाएंगे और इन सुझावों को पार्टी अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी. अभियान के तहत जन कल्याण और विकास कार्यों को मोदी की गारंटी वाली रथों के माध्यम से अभियान के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा।. एलईडी वाहन के जरिये जनता से सुझाव मांगने के साथ-साथ लोगों को पार्टी से जोड़ने का भी काम करेगी.
सांसद विद्युत वरण महतो ने संकल्प पत्र सुझाव अभियान के तहत जमशेदपुर की जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र के लिए और विकसित भारत के लिए सुझाव देने का आह्वान किया. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि जनता का शासन जनता के सुझावों से ही प्रारंभ होता है. भाजपा घोषणा पत्र नहीं, बल्कि संकल्प पत्र के साथ लोगों के पास जाती है. इसी उद्देश्य से जनता से सुझाव प्राप्त करने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं झारखंड प्रदेश की ओर से पिछले दिनों अभियान को लांच किया गया. इसी के निमित्त जनता की आकांक्षाओं और विचारों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए जमशेदपुर महानगर में अभियान का आगाज किया गया है. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि अभियान के जरिये भाजपा कार्यकर्ता विकसित भारत और पार्टी के संकल्प पत्र तैयार करने के लिए जनता के बीच जाकर उनके सुझाव को सुझाव पेटी के माध्यम से संकलित करेंगे.
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा भी करती है. 70 साल पहले एक देश- एक कानून बनाने का वादा किया गया था और जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. इसी तरह राम मंदिर का वादा भी हमने पूरा किया. महतो ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को 5 किलोग्राम अनाज निःशुल्क भेंट किया जा रहा है, तो 5 लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था निःशुल्क की गई. घरों तक बिजली पहुंचाई गई, उज्ज्वला योजना से धुँए से आजादी मिली, घरों में इज्जत घर बनवाए गए. अब शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व लोगों के सपनों को पूरा करने की गारंटी है.
वहीं, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि जमशेदपुर महानगर के चारों विधानसभा में वृहद कार्यक्रम के जरिये जनता के सुझावों को एकत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही, कोहोर्ट मिलन एवं संवाद कर उद्योगपति, स्टार्टअप्स के फाउंडर, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, राष्ट्रीय खिलाड़ियों, चिकित्सकों, सामाजिक संगठन, अधिवक्ताओं के संग पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेतागण संवाद करेंगे एवं विकसित भारत बनाने के लिए उनसे उनके सुझाव लेंगे. सुधांशु ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है, जिसने विकसित भारत की परिकल्पना की है और इसे पूरा करने का वादा भी किया है. देश की आजादी का यह अमृत काल चल रहा है और यह भारत के इतिहास का वह कालखंड है. जब देश विकास के क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है.
सुधांशु ओझा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि लोगों की आकांक्षाएं पार्टी तक पहुंचें और सरकार अगले 5 वर्षों में लोगों की उन आकांक्षाओं को पूरा करेगी. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए भाजपा कार्यकर्ता सुझाव पेटी लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे एवं इसके अतिरिक्त 9090902024 पर मिस कॉल व नमो एप्प के माध्यम से जनता के सुझावों को एकत्रित करेंगे. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने लोगों से सुझाव देने का आह्वान करते हुए कहा कि आज अधिकार के साथ कर्तव्य का वहन करना भी जरूरी है. आज देश के पास करिश्माई नेतृत्व है, इसलिए केवल विकसित भारत बनने में गवाह नहीं बल्कि भागीदार की भूमिका निभानी होगी. बताया कि सुझावों को 15 मार्च तक एकत्रित कर भाजपा झारखंड प्रदेश को भेजा जाएगा.