फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी भाजपा मंडल नेता जसवंत सिंह गिल को मातृ शोक हुआ है। 78 वर्षीय सविंदर कौर का निधन रविवार की शाम इलाज के क्रम में टाटा मेन अस्पताल में हो गया. बीबी सविंदर कौर की पहचान बारीडीह इलाके में गुरु घर के सच्चे सेवादार के तौर पर रही है. जसवंत सिंह गिल के अनुसार कल सोमवार सुबह साढ़े दस बजे बारीडीह बहादुर सिंह बागान स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी और स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार होगा.
बीबी सविंदर कौर के निधन पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, पूर्व प्रधान अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, जत्थेदार कुलदीप सिंह, बीबी कमलजीत कौर गिल, मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, हरजिंदर सिंह गिल, एवं भाजपा नेताओं ने शोक जताया है. ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. मालूम हो कि पिछले कुछ माह पहले माता जी छन्नी बाबा गुरुद्वारा में माथा टेकने गई थी. वहां से खो गई थी. तब शहर के सिख उद्धमी दमनप्रीत सिंह ने उन्हें खोजा था और परिजनों तक पहुंचा कर अपनी सेवा निभाई थी. उन्होंने भी बहुत गहरा दुख व्यक्त किया है.


