फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा साकची स्थित जिला कार्यालय में महिला दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीलू मछूआ ने की. इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी लवली गुप्ता, पोटका की पूर्व प्रत्याशी मीरा मूंडा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि मोदी सरकार ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण का प्रावधान किया है.

मीरा मूंडा ने महिला मोर्चा की एकजुटता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि महिला मोर्चा को होली के रंगों की तरह एक विचार और एक व्यवहार में समर्पित रहना चाहिए. इस दौरान महिलाओं को मरणोपरांत अंगदान के लिए प्रेरित किया गया, और कई बहनों ने मौके पर ही पंजीकरण कराया. जिला अध्यक्ष नीलू मछूआ ने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य वंचित, शोषित एवं पीड़ित बहनों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीति, रीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस भव्य आयोजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया और यह साबित हुआ कि भाजपा महिला मोर्चा समाज की हर बहन के साथ खड़ा है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version