फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद की माताजी शकुंतला देवी (80) का निधन बुधवार सुबह में हो गया है. वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी. भाजपा नेता की मां के निधन की खबर पर उनके घर शोक प्रकट करने के लिए कई राजनीतिक दल व सामाजिक संस्था के लोग जुटने लगे.
सिख भाजपाई भी उनके कदमा रानीकुदर स्थित आवास पहुंचे. इनमें सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, रविंदर सिंह रिंकू, रॉकी सिंह आदि शामिल हैं. इन नेताओं ने धर्मेन्द्र प्रसाद के लिए ईश्वर से कामना की कि वह उन्हें दुख सहने की शक्ति दें. गुरुवार की प्रात : 10बजे कदमा रानीकुदर स्तिथ आवास से उनके पार्थिव शरीर को लेकर पार्वती घाट के लिए प्रस्थान किया जायेगा और अंतिम संस्कार संपन्न कराया जायेगा. सोमू और चंचल भाटिया ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी धर्मेन्द्र प्रसाद के साथ खड़ी है.