फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना के पास झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन संध्या 5:30 बजे किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल परसुडीह, सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, एवं जुगसलाई के द्वारा परसुडीह थाना के सामने हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजमो का बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन रविवार को, विधायक ने लिया तैयारियों का जायजा
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध झा ने बताया कि हेमंत सोरेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर आंसू गैस के गोले और पानी का बौछार करके भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपना तानाशाही दिखाई है.
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातें करने उनके आवास पर गए थे. मगर अपनी ताकत दिखाकर और युवाओं के साथ नौकरी का जो वादा खिलाफी किए हैं. अपनी नाकामी को हेमंत सोरेन ने युवाओं के ऊपर बल प्रयोग कर अपनी पहचान दिखाई. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद जिला परिषद कुसुम पूर्ति, पांच मंडल अध्यक्ष अस्वनी तिवारी, हनु जैन, आनंद शर्मा, अमित मिश्रा, त्रिदेव चटराज, सुदीप्तो डे राणा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.