जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा दिल्ली में आप दा का जनता ने किया खात्मा, विकास और विश्वास के नए युग का हुआ आरंभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में दमदार वापसी कर भाजपा ने यह साबित कर दिया कि जनता अब झूठे वादों, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार चुकी है. इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. वहीं, जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी इस जीत पर जश्न और उत्साह का माहौल है. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इसे दिल्ली की जनता की जीत करार देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आपदा (AAP-दा) से मुक्ति पा ली है. 10 साल तक अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने जनता को गुमराह कर भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और अराजकता का माहौल बनाया था, लेकिन इस बार जनता ने विकास और सुशासन को चुना है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत सभी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति इस बात का प्रमाण है कि देश अब इस भ्रष्ट और दिशाहीन पार्टी से पूरी तरह मुक्त होना चाहता है. 70 में से 68 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त होना और लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ज़ीरो की डबल हैट्रिक लगाना यह दर्शाता है कि जनता अब इस पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है.
सुधांशु ओझा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने अब समझ लिया है कि केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे, झूठ और मुफ्तखोरी की राजनीति करते रहे. उनका ‘फ्री रेवड़ी’ मॉडल दिल्ली को गर्त में ले गया. स्कूल, अस्पताल और बिजली-पानी के नाम पर सिर्फ घोटाले हुए, और अब जनता ने इसका करारा जवाब दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने खुद को ईमानदारी का मसीहा बताया था, वही भ्रष्टाचार के मामलों में जेल के दरवाजे तक पहुंच गया. केजरीवाल सरकार का सच जनता के सामने आ चुका है और दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार कर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि देश मे अब विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति ही चलेगी.
विकास और विश्वास के नए युग का हुआ आरंभ: प्रेम झा
भाजपा जमशेदपुर महानगर मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने दिल्ली की शानदार जीत को विकास और विश्वास के नए युग का आरंभ बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब सुशासन, पारदर्शिता और विकास चाहती है. दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार इस भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करेगी. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता की इच्छाओं का प्रतिबिंब है. दिल्ली ने अब अरविंद केजरीवाल के खोखले वादे, झूठ और नाटकबाजी से पीछा छुड़ाकर सच्चे नेतृत्व को चुना है. भाजपा की यह जीत जनता की जीत है, कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है.