जदयू ने जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर जीएम को दिया ज्ञापन

अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो करेंगे आंदोलन : सुबोध श्रीवास्तव

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की बिजली से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए वह गुरुवार को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की अध्यक्षता में एक टीम गठित करेंगे जो समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 10 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान कर देंगे, सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी. वह जनता दल (यूनाइटेड) के प्रतिनिधिमंडल से मुखातिब थे। यह प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनसे मिलने पहुंचा था.

अजीत कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि समस्याओं का निराकरण तो वह करवाएंगे ही, समय-समय पर आपके पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित भी करेंगे. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां-जहां यह दिक्कत आ रही है, वहां के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. ग्रिड से विद्युत आपूर्ति सामान्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

दरअसल, श्रीवास्तव के नेतृत्व में जीएम को यह बताया गया कि जमशेदपुर पूर्वी के बिरसा नगर, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस, भुईंयाडीह, मनीफीट, लालभट्ठा, बाबूडीह, कल्याणनगर, विद्यापति नगर, बारीडीह बस्ती, बाबुननगर, बागुनहातु, मोहरदा-मुराकाटी, रॉक गार्डन जैसे इलाकों में बिजली की आपूर्ति अनियमित हो गई है. इससे जनता त्रस्त है. छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इन क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ झाड़ियां उग आई हैं. तार झूल रहे हैं. कई पोल क्षतिग्रस्त हैं. कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. पिछले दिनों परसुडीह में करंट लगने से एक आदमी की मौत हो चुकी है. ऐसी घटना दोबारा न घटे, इसके लिए विभाग को सुरक्षित तरीके से विद्युत उपकरणों को समयबद्ध तरीके से लगाने की जरूरत है.

सुबोध श्रीवास्तव ने जीएम को बताया कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के उलियान, भाटिया बस्ती, कुमरुम बस्ती, गुरुद्वारा बस्ती, उड़ुयाबेड़ा, बालीगुमा, रामनगर, रामजन्मनगर, बच्चा सिंह बस्ती, कुसमनगर, बागेबस्ती जैसे इलाकों में बीते एक माह से बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है. 30 से 50 मिनट तक कई बार बिजली काटी जा रही है. नए मकान बन रहे हैं. नए कनेक्शन दिये जा रहे हैं लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है. इससे घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बिजली, पोल, तार, ट्रांसफार्मर एवं अन्य समस्याओं के बारे में महाप्रबंधक को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. सुबोध श्रीवास्तव ने जीएम से कहा कि हम लोग आपकी बात मान रहे हैं. अगर 10 दिनों के भीतर उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा.

ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, अमित शर्मा, भास्कर मुखी, दुर्गा राव, अमृता मिश्रा, ममता सिंह, प्रकाश कोया, जीतेंद्र सिंह, विकास साहनी, विकास रजक, तारक मुखर्जी, चुन्नू भूमिज, विनोद राय, संजीव सिंह, दिलीप प्रजापति, विजय सिंह, दिनेश्वर कुमार, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक कुमार आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version