11-12 फरवरी दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा शिल्प और खाद्य मेला की प्रदर्शनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर बाबा तिलका माझी की 274वी जयंती पर रक्तदान शिविर और दो दिवसीय झारखंड शिल्प व खाद्य मेला का आयोजन किया गया है.
पूर्वी हलुदबनी पंचायत भवन, तिलकागढ़ में 11 फरवरी की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. शिल्प और खाद्य प्रदर्शनी सह बिक्री मेला 11-12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा.
मेला में हैड़ीक्राफ्ट और खाने में पारम्परिक व्यंजन
इसका आयोजन पूर्वी हलुदबनी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार और मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के सयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. पूर्वी हलुदबनी पंचायत की मुखिया पानो मुर्मू ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं प्रदर्शनी में विभिन्न महिला समूह द्वारा बंबू क्राफ्ट, कैनवास पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, हैंडमेड ज्वैलरी, पारंपरिक वस्त्र का बिक्री किया जाएगा. खाने के स्टॉल पर संताली, हो, बंगाली पारंपरिक खाद्य के साथ साथ स्नैक्स की बिक्री होगी.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में नई जिंदगी परिवार के संस्थापक सचिव राजेश मार्डी, माईकल हो, अमन कर्मकार, मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के अध्यक्ष आशीष एस मार्डी, सकुंतका हांसदा ( वी ओ अध्यक्ष), रूबी टोपना (वार्ड सदस्य), सीता माझी, रूखमणि हेंब्रम (वार्ड सदस्य), जोबा तियू, मिंजरी बिरुआ, मनीषा बिरूआ, दसमा बिरुली, मालती माझी, एवं अन्य गण मन लोग शामिल थे.