सभी रक्तदाता रेड रिबन लगाकर करेंगे रक्तदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
करनडीह क्षेत्र के गैंताडीह स्थित बी एम पॉलिक्लिनिक परिसर में खेरवाल फाउंडेशन और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सहयोग से आगामी 1 दिसम्बर 2024 रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी खेरवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार मुर्मू और 75 बार रक्तदान कर चुके आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने संयुक्त रूप से दी है।
उन्होंने बताया कि यह शिविर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। सभी रक्तदाता साथियों को रक्तदान के बाद प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सभी रक्तदाता साथी रेड रिबन लगाकर रक्तदान करेंगे ताकि एड्स के प्रति भी लोग जागरुक हो सकें। सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं महिलाओं से इस शिविर में शामिल होने की अपील की गई है। इस अवसर पर खेरवाल फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सुमित्रा बेसरा, डॉ विजय कुमार मुर्मू, डॉ पार्वती मुर्मू, मधु सोरेन, सुमित्रा सोरेन, राजेश मार्डी, सुरजू बास्के, रवि मुर्मू, दाखिन टुडू आदि उपस्थित थे।