फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के शहादत दिवस पर 4 मार्च को गोलमुरी आदिवासी हो समाज भवन में रक्तदान शिवर का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश उपाध्यक्ष नर्सिंग बरूली ने दी. उन्होंने बताया कि शहीद गंगाराम पूर्व सैनिक के अलावा कुजू डैम निर्माण के आंदोलनकारी भी थे. उनके आंदोलन का फल है कि आज तक वह डैम नहीं बन सका. उनका कहना था डैम बनने से 130 गांव के लोग डूब के कगार पर आकर बेघर हो जाएंगे. इसके लिए उन्होंने पूरे कोल्हान में आंदोलन छेड़ रखा था लेकिन इसी आंदोलन के दौरान गोली लगने से वे शहीद हो गए. उनके 43वें पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.