फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एसएससीएन न्यूज के संस्थापक स्वर्गीय मोहन सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर साकची बारी मैदान क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसएसपी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए. जिनके द्वारा मोहन सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. न्यूज़ के निर्देशक प्रशांत सिंह पुतुल ने जानकारी दी कि संग्रह की गई रक्त को जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाएगी. यही मोहन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार से मिले बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि, समस्याओं से कराया अवगत

कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अजय सिंह ने कहा कि मोहन सिंह का ही देन है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का संचार कर पत्रकारिता को एक नया स्वरूप दिया था जो आज विशाल रूप धारण कर लिया है. यही वजह है कि वर्तमान में सोशल मीडिया और अन्य संचार के माध्यम से लोग कुछ ही मिनटों में समाचार प्राप्त कर सक रहे हैं. ऐसे महान व्यक्तित्व को रक्तदान शिविर के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि हैं.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version