- 19 बच्चों के नामांकन से वंचित रहने पर जांच टीम के सामने प्राचार्य ने की जवाबदेही
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के डीएवी स्कूल बिष्टुपुर में बीपीएल कोटे के तहत 30 बच्चों की सूची प्रशासन ने स्कूल को दी थी, लेकिन स्कूल ने केवल 11 बच्चों का नामांकन किया जबकि 19 बच्चों को उम्र और दूरी को कारण बताते हुए नामांकन से वंचित कर दिया गया. इस पर अभिभावकों ने तत्कालीन डीसी अनन्य मित्तल से शिकायत की. इसके बाद एडीसी भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का दूसरे दिन केंद्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने दिया बौद्धिक प्रशिक्षण
बुधवार को प्राचार्य प्रज्ञा सिंह जिला मुख्यालय पर जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत हुई. प्राचार्य ने 14 बच्चों के नामांकन की सहमति दी, जबकि शेष पांच बच्चों के नामांकन को लेकर अभी भी विवाद बरकरार है. इनमें उम्र को लेकर सवाल अभी भी जांच के दायरे में है, जिसे अधिकारी आगे जांचेंगे.