फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के केड़ो गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पेड़ से आम तोड़ने के क्रम में 15 वर्षीय किशोर विक्रम हेंब्रम जमीन पर गिर गया. इस दौरान जमीन पर एक बांस की टहनी विक्रम के कंधे को चीरते हुए आर-पार हो गई. इधर, विक्रम के साथ मौजूद साथी उसे तत्कल इलाज के लिए गंभीर अवस्था में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया, फिलहाल विक्रम का इलाज टीएमएच में चल रह है.

परिजनों ने बताया कि विक्रम घर के पास ही एक आम के पेड़ में आम तोड़ने के लिए चढ़ा था. वह आम तोड़कर एक डाल से दूसरे डाल पर जा रहा था. इसी क्रम में उसका हाथ फिसला और वह नीचे गिर गया. नीचे बांस की बल्ली से घर का बाउंड्री की हुई है. विक्रम ब्राउंड्री की बांस में गिर गया, जिससे बांस उसके कंधे के आर-पार हो गई. उसकी चीख सुनकर लोग उसकी ओर दौड़े और बांस को काटकर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल विक्रम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version