फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना इलाके में पोस्ट ऑफिस रोड में कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के करीबी अभिजीत सिंह पर फायरिंग होने का मामला प्रकाश में आया है. अभिजीत जुगसलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. इस फायरिंग की घटना में वह बाल-बाल बच गए हैं. घटना में दो लोग गोली के छर्रे से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी पाकर जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी है. थाना से घायलों को एमजीएम भिजवाया गया है.
पीड़ित अभिजीत स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास निवासी हैं. उनके अनुसार भंडारा का आयोजन उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय में चल रहा था. तभी कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. अभिजीत ने बताया कि गुरुवार को भी दोपहर उन्हें एक जेएच05डीयू – 3907 कार सवार ने कुचलने का प्रयास किया था. उसकी शिकायत थाना में की गई थी. उसी घटना के द्वेष में आज भी उनपर गोलियां चलाई गई. अभिजीत ने बताया कि उक्त कार पर पांडे मोहल्ला निवासी मोहित पांडे सवार था. कार के पीछे ब्राह्मण लिखा हुआ था. बहरहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है. सीसीटीवी को भी देखा जायेगा.