फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व दिवंगत सांसद सुनील महतो की बड़ी पुत्री अंकिता महतो का दिल्ली में इलाज के क्रम में गुरुवार तड़के निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अंकिता को जोंडिस हुई थी. सोमवार को उल्टी की शिकायत होने पर उसे मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली गाजियाबाद में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में अंकिता की मौत हो गई.
अंकिता की मां पूर्व सांसद सुमन महतो भी पिछले कुछ दिनों से अपनी छोटी बेटी के नामांकन के सिलसिले में दिल्ली में ही है. अंकिता दिल्ली में रहती थी. उसके निधन की खबर से जहां परिवार में मातम पसर गया है. वहीं उनके समर्थकों में शोक की लहर है. कीताडीह निवासी झामुमो नेत्री अनीता सरकार, दलजीत कौर भी खबर से शोक मना रहे हैं. दोनों महिला नेत्रियों ने अंकिता की मौत की खबर को परिवार के लिए बड़ा दुख करार दिया है. उन्होंने अरदास की है कि परिवार को दुख सहने की भगवान शक्ति दे. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सब परिवार के साथ हैं.