कंपनी में चलता था काम, दोनों बेटे थे साथ मौजूद

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार शाम आई तेज आंधी तूफान के बीच एक दर्दनाक घटना घटी. वैसे तो कई चौक चौराहों पर पेड़ की टहनियाँ, बिजली के तार गिर गए, लेकिन साकची थाना के सामने मुख्य सड़क पर एक विशाल पेड़ की बड़ी टहनी गिर गया. इस घटना में पेड़ के नीचे तूफान से शरण लिए साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी गुरदीप सिंह पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्हें उनके दोनों बेटे, स्थानीय लोग पुलिस के सहयोग से टाटा मेन अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है. वह टिस्को कंपनी से निकलकर घर लौट रहे थे. कंपनी में उनका ठेका पर काम चलता है. तभी बारिश और आंधी के बीच शाम साढ़े सात बजे वह साकची थाना के पास रुक गए, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया. उस वक्त उनके दो बेटे भी साथ मौजूद थे.

इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली, जिसके बाद वह भी अस्पताल पहुंचे. गुरदीप सिंह पप्पू को जानने वाले लोग भी इस घटना को सुनकर दंग रह गए. सभी उनके शीघ्र लाभ की कामना कर रहे हैं. समाजसेवी हरजीत सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version