फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार की देर रात जिले की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए 12 थानों में नए थानेदारों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश निकाला. इसके बाद जिला पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों का जिला बदला गया था। जमशेदपुर जिले से भी कई थाना प्रभारी बदले गये थे।
कुछ दिनों तक जिले से पुराने और नए अफसरों के आने जाने का सिलसिला चलता रहा। अंतता रविवार को एसएसपी ने 12 खाली हुए थानों में नए थाना प्रभारियों को नियुक्त कर दिया। उन्हें जल्द नए स्थापना क्षेत्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. परसुडीह थाना में फैज अहमद की पोस्टिंग की गई है। सरायकेला जिले से आये अलोक कुमार दुबे को गोलमुरी का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा घाटशिला, एमजीएम, मानगो, जुगसलाई, सोनारी, बागबेड़ा, टेल्को, बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, आजादनगर में भी नए थानेदार भेजे गये हैं।