फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी संगम विहार में कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टिया मिली जानकारी के मुताबिक देर रात कार्तिक मुंडा के वहां होने की खबर पर आदित्यपुर पुलिस ने संगम विहार में दबिश दी. तभी बचने के उद्देश्य से पहले वह छत से दूसरे तल्ले और फिर नीचे कूद गया. इस दौरान पुलिस ने उसे टीएमएच पहुंचाय, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि उसके प्रतिद्वन्दवी गैंग उसे ठिकाने लगाने पहुंचा था. इसमें क्या सच्चाई है पुलिस के बताने पर ही खुलासा होगा. बहरहाल, कार्तिक के परिजनों ने भी दावा किया है कि उसे पुलिस पकड़कर सीढ़ी से ले जा रही थी. तब वह पैरों से चलते देखा गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचने पर उसकी मौत की सूचना मिली. परिजन अस्पताल में जुटे हुए हैं और हंगामा कर रहे हैं. सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि क्या मामला है इसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur Police : शराब दुकानों में चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा, अंतर्राज्जीय सरगना समेत 8 गिरफ्तार

विक्की नंदी से चल रही थी अदावत

कोल्हान के कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा और सागर लोहार नदी के दो किनारे होते हुए भी इसलिए हाथ मिला चुके थे ताकि विक्की नंदी की हत्या कर सके. इसी बीच स्क्रैप माफिया और लाईजनर पूर्व अपराधी विक्की नंदी ने कदमा के भोलू लोहार की हत्या करवा दी. उसने सागर लोहार और कार्तिक मुंडा को चुनौती दी थी कि वह किसी भी परिस्थिति में उन लोगो के आगे झुकनेवाला नहीं है. विक्की का कहना है कि अपराध की दुनिया से हट वह एक स्क्रैप कारोबारी बन गया था, लेकिन सागर लोहार और कार्तिक मुंडा पीछे पड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रतिनिधियों ने लखनऊ प्लांट का किया दौरा

परमजीत गैंग से जुड़ा था कार्तिक मुंडा

अपराधी कार्तिक पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गैंगवार में कई बार कार्तिक मुंडा की हत्या होने से रह गई थी. पिछले साल पुलिस ने उसके सीतारामडेरा घर में इश्तेहार भी चस्पा किया था. सिदगोड़ा थाना में 2017 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. बम से हमला करने में कार्तिक को महारथ थी. अधिकतर घटना उसने बम फेंक कर की. उसकी पुलिस के पास हालिया तस्वीर भी नहीं थी. बहरहाल, सिटी एसपी मुकेश लूणायात के सरायकेला में योगदान देने के बाद यह माना जा रहा है कि अब अपराधियों के बुरे दिन आने वाले हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version