दो दिन पूर्व एमजीएम अस्पताल कैदी वार्ड से मिले थे मोबाइल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह एक्टिव मोड में है. सुरक्षा व्यवस्था को पुरी तरह चाक चौबंद किया जा रहा है. रविवार रात इसी क्रम में जिला प्रशासन और पुलिस ने घाघीडीह मंडल कारा में छापामारी की. इस दौरान जेल में हड़कंप मच गया. छापामारी के क्रम में सभी कैदी वार्ड की तलाशी ली गई.

इस दौरान गुटखा को छोड़कर कुछ और सामान छापामारी दल को नहीं मिला. छापामारी टीम को सिटी एसपी कुमार देवाशीष लीड कर रहे थे. एसडीओ, आधा दर्जन डीएसपी, थानेदार समेत 80 पुलिस बल इसमें शामिल किये गए थे. मालूम हो कि दो दिन पूर्व एमजीएम कैदी वार्ड में छापामारी में दो मोबाइल जब्त हुए थे. उसके बाद ही सतर्कता को लेकर यह कार्रवाई की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version