फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर टिमकेन प्लांट के कैंटन हाल में 200 कर्मचारियों के लिए टिमकेन वर्कर्स यूनियन एवं प्रबंधन के बीच में सालाना बोनस 2023 -2024 का हस्ताक्षर के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ. ज्ञात हो की इस साल का बोनस तय फार्मूले के अनुसार 19.25% आ रहा था लेकिन यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने 0.5% अतिरिक्त देने का निर्णय लिया जिसके फल स्वरुप इस साल का बोनस कर्मचारियों को 19.75% मिलेगा।
यूनियन और प्रबंधन के बीच में अगले वर्ष सन 2024 -2025 के लिए भी बोनस फार्मूला बनाया गया है, जिसमें प्रॉफिट (PBT) एवं प्लांट मैट्रिक्स पैरामीटर पर फॉर्मूला बनाया गया है। समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख चालीस हजार (1,40000 )और न्यूनतम 95000 बोनस राशि मिलेंगे। बोनस की राशि सितंबर माह के सैलरी के साथ कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में चली जाएगी ।
बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से जनरल मैनेजर प्लांट ऑपरेशन -राजीव साश्वत, जीएम एच आर दिनेश सिंह ,एजीएम मैन्युफैक्चरिंग हिमांशु मिश्रा, प्लांट कंट्रोलर रूपेंदु बनर्जी, डीएमइ. एच.एस. इंजीनियरिंग एंड टूल रूम नितेंद्र भटनागर, डीएम मेंटेनेंस एवं प्रोजेक्ट नवीन कुमार, डीएम सप्लाई चैन शैलेंद्र प्रसाद, डीएम क्वालिटी निशांत कुमार, एच आर डिप्टी मैनेजर अभिषेक हर्षदीप, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव, डेप्युटी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव कमलेश यादव, नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बोटीका ने हस्ताक्षर किया।
सबसे पहले 19.75% बोनस की जानकारी यूनियन के कार्यकारिणी बैठक में कमेटी मेंबरों को दिया गया, इसके उपरांत कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है एवं कर्मचारियों ने यूनियन के पदाधिकारी का फूल माला से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो एवं महामंत्री विजय यादव ने कहा की इस साल 19.75% बोनस का लाभ कर्मचारियों को मिला है जिससे कर्मचारियों का उत्साह कंपनी में काम के प्रति और बढ़ेगा। आगे भी हमारी यूनियन की टीम मजदूर हित में प्रबंधन के साथ मिलकर काम करते रहेगी। अच्छे बोनस का श्रेय कर्मचारियों को जाता है। यह उनकी मेहनत का फल है।