फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में सिख इन दिनों गुरुद्वारा में प्रधानगी पद पर काबिज होने के लिए सिख आपस में ही भिड़ रहे हैं. अभी बारीडीह गुरुद्वारा का विवाद शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के बीच घूम ही रहा था कि शुक्रवार रात नामदाबस्ती गुरुद्वारा में सिखों के दो गुट बुरी तरह से आमने सामने हो गए. वह भी ऐसे वैसे नहीं. दोनों ओर से लाठियां चलीं. देखते देखते नामदाबस्ती गुरुद्वारा के पास अफरा तफरी मच गई. पूरे सिख परिवार महिलाओं तक सड़कों पर जुट गई. एक दूसरे को अपशब्द कहे जाने लगे. इसकी जानकारी पाकर गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ देखकर उसके होश उड़ गए. तब तीन तीन पुलिस गाड़ियां पहुंची. तब पुलिस ने मोर्चा संभाला. दोनों गुटों को तीतर बितर किया गया. घटना रात 11 बजे की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार यहां चुनावी माहौल है. 11 अगस्त को प्रधान पद का चुनाव होना है. रात 11 बजे उम्मीदवार जत्थेदार दलजीत सिंह समर्थक प्रताप सिंह अपने घर जा रहे थे. तभी उन्हें विरोधी खेमे के लोगो ने गाली गलौज शुरु कर दी. सूचना है कि एक हाथ भी लगाया गया था. चूंकि दोनों पक्षो के चुनावी कार्यालय आमने सामने ही है और सूचना पाकर सभी जुट गए और दोनों ओर से हाथपाई शुरु हो गई.
माहौल पूरा तनाव वाला हो गया था. तभी पुलिस ने मोर्चा संभाला. जानकार बताते हैं कि विपक्षी खेमा दलजीत सिंह की जीत के आसार देख घबरा गया है. इनका आरोप है कि वह चुनाव को रद्द कराना चाहते हैं, इसलिए कोई न कोई विवाद खड़ा किया जा रहा है. माहौल बिगड़ने पर डांगा परिवार और उधर गुलशन सिंह, सुखविंदर सिंह आदि ने आमने सामने हो गए थे. सूत्रों के अनुसार यह विवाद यहीं शांत नहीं होने वाला. जल्द ही इसके प्रतिशोध में फिर झगड़े की रूपरेखा बन सकती है. बहरहाल, इस हंगामे में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. एक खेमे को भारी देखकर दूसरा पीछे भी हो गया था. अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई है.