फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन द्वारा बिरसानगर में स्वर्गीय रतन टाटा के जयंती के अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, सर्किल इंस्पेक्टर टेल्को मनोज कुमार, पूर्व सैनिक परिषद के महामंत्री सुशील सिंह, टीआरएफ़ के हेड एडमिन/सीएसआर कौसिक दत्ता, टाटा पावर के जीबी साहू और संस्था के संस्थापक ललन राय, पम्मी राय, कृष्णा राय, सौरभ एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति भी शामिल हुए. इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

सभा में “निपुण भारत मिशन” को समर्थन देने के उद्देश्य से 4 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को साक्षर बनाने में उपयोगी किताबों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों की एक प्रदर्शनी लगाई गई. इसके माध्यम से संस्था ने इन सामग्रियों के उपयोग और उनके महत्व की जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की. इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना था.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version