महिला, बुजुर्ग, युवा, बालिका सभी को दिया जा रहा सरकार की योजनाओं का लाभ : उपायुक्त

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत 10 प्रखंडों के 15 पंचायत में आज पंचायत स्तरीय सरकार_आपके_द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अबतक 50602 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 15040 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

यह भी पढ़े : Potka : विधायक संजीव सरदार ने टीएमएच प्रबंधन से वार्ता कर 2,70,000 का बिल कराया माफ

विधायक पोटका संजीव सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में आयोजित शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया एवं ग्रामीणों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सरकार आपके पंचायत में शिविर लगाकर योजनाओं से जोड़ने आई है। जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड के पदाधिकारी, कर्मी लगातार आपके बीच रहकर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, इस अवसर का लाभ उठाएं। राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण की दिशा में कई योजनाएं संचालित कर रही, पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर उन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से महिला, बुजुर्ग, युवा, बालिका सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिला प्रशासन सभी सुयोग्य तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। शिविर में कई योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ भी दिया जा रहा।

कार्यक्रम के माध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के अलावा झारखंड मुख्यमन्त्री मईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, आधार कार्ड, केसीसी का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया जा रहा है। इन सबके अतिरिक्त बेनिफिशियरी ओरिएंटेड वैसी योजनाएं जिन्हें राज्य सरकार सैचुरेशन मोड में लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है, उसके लिए भी छूटे हुए लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त किए गए ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version