फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बर्मामाइंस, लकड़ी टाल में रविवार को विश्वकर्म योजना का कैंप लगाकर 92 लाभुकों का फॉर्म भरवारा गया. फॉर्म भरने वालों में ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश शर्मा, लक्ष्मी देवी, कृष्णा शर्मा, श्रीलाल शर्मा, विदेशी शर्मा, सागर शर्मा, शंकर रजक, सोनी देवी, उमेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे।

कैंप को लेकर बढ़़ई समाज में खासा उत्साह देखा गया . समाज के लोगों ने पीएम विश्वकर्म योजना की मुक्त कंठ से सराहना की. कैंप के आयोजन में बर्मामाइन्स मंडल भाजपा के अध्यक्ष दीपक झा, महामंत्री सूरज सिंह और मंडल के पीएम विश्वकर्मा योजना के संयोजक संजय शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा .

अगला कैंप मोची बस्ती बागुनहाटू, मनीफिट रजक समाज, दास पाड़ा बिरसा नगर, जोजोबेड़ा, संथाल बस्ती मोहरादा, जेमको चौक में लगेगा. यह जानकारी देते हुए पीएम विश्वकर्म योजना के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक पवन अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से समाज का उत्तरोत्तर विकास होगा. पहली बार किसी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कारीगरों के विकास के बारे में सोचा. यह योजना निम्न बढ़ई समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगी . गरीब तबके के कारीगर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेंगे. सूदखोरों से भी उनका बचाव होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version