फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर के जाने माने व्यवसायी एवं गुरुनानक सेवा दल के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सीजीपीसी ने मृतक के परिवार के लिए एक मानदंड निर्धारित किया जो कि सराहनीय कदम है। इस संबंध में मंटू ने कहा कि सीजीपीसी ने जो फैसला किया है उसे सख्ती से अमल में लाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जरुरी सूचना – सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी सुखजीत कौर की याद में 23 सितंबर दिन सोमवार को साकची गुरुद्वारा में होगी अंतिम अरदास

उन्होंने स्थानीय गुरुद्वारा कमेटियों से आग्रह करते हुए कहा कि सीजीपीसी के इस फैसले पर अमल करते हुए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग करें। हरविंदर सिंह मंटू ने आगे कहा कि अंतिम अरदास के उपरांत लंगर में सिर्फ दाल फुल्का ही होना चाहिए। और संगत को कुर्सी टेबल की जगह नीचे पंक्ति में बैठाकर लंगर छकाएं। असामान्य मौत पर अंतिम अरदास के उपरांत सिर्फ चाय बिस्कुट की सेवा करें। हरविंदर सिंह मंटू ने सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह से अनुरोध किया कि इस प्रथा को जल्द से जल्द लागू करवाएं और सभी गुरुद्वारा कमेटियां सीजीपीसी के इस कार्य में सहयोग करें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version