फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिख समाज की महिलाओं की अग्रणी धार्मिक संस्था सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी सुखजीत कौर (72) को गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. बिष्टुपुर पार्वती घाट में सिख रहित मर्यादा अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. वह गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन भी थी. उनके पति इंदरजीत सिंह साब भी गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन हैं. बीबी सुखजीत कौर समाज के सुख दुख में अग्रसर रहती थी. अपने मृदुभाषि स्वभाव के कारण उनकी समाज में पकड़ और सत्कार इसी से बयां होता है कि उनके अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भीड़ जुटी. हर किसी की आंखें को उनकी मृतक देह ने नम कर दिया था. सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह भी भावुक दिखे और अंतिम संस्कार होने तक परिवार के साथ खड़े रहे.
अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह ने उनके खासमहल आवास और पार्वती घाट में अरदास की प्रक्रिया संपूर्ण की, जबकि गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने अरदास करके परिवार को शक्ति देने का कार्य किया. सरदार शैलेन्द्र सिंह ने घाट में आये लोगों को बताया कि 21 सितंबर को बीबी सुखजीत कौर की आत्मा की शांति के लिए आवास में अखंड पाठ साहेब के प्रवाह होंगे. 23 सितंबर को भोग उपरांत साकची गुरुद्वारा साहेब में अंतिम अरदास का मुख्य कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा. सभी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की गई, तांकि बीबी सुखजीत कौर को श्रद्धांजलि के साथ वाहेगुरु के चरणों में अरदास की जाये.
इधर, अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सोनारी के प्रधान तारा सिंह, नौजवान सभा के अमरीक सिंह, सविंदर सिंह शिंदे, गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, अंकेक्षक रंजीत सिंह मथारू, सरजमदा के रविंद्र सिंह, सुंदरनगर के मलकीत सिंह, बिष्टुपुर के प्रकाश सिंह, मंजीत संधू, बलवंत सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, नामदाबस्ती के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, गुरु नानक सेवा दल के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, मजदूर नेता परविंदर सिंह सोहल, दलजीत सिंह दल्ली, सुखदेव सिंह मल्ली, गुरु रामदास सेवा दल के प्रधान बलबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, तरनप्रीत सिंह बन्नी, फतेह लाइव के प्रबंधक चरणजीत सिंह, अर्जुन वालिया, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, जसवंत सिंह जस्सू, गोलपहाड़ी के वरीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह टीटू, मिंटू पाजी, महेंद्र सिंह टीटू, सुखदेव सिंह मल्ली, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, दलबीर कौर, नामदाबस्ती की प्रधान बलविंदर कौर, गोलपहाड़ी की परमजीत कौर, जसविंदर कौर, मनीफिट से बलजीत कौर लवली, समेत कई सभाओं की प्रधान व पदाधिकारी शामिल हुए. झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरमुख सिंह मुखे, जसबीर सिंह पदरी व अन्य स्टेशन के पास शव यात्रा में शामिल हुए और जरुरी काम के कारण वहीं से वापस हो गए. सभी ने बीबी सुखजीत कौर के बेटे सोनू सिंह और कमल को शोक संवेदना प्रकट की.