फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बिष्टुपुर के लापता सिख युवक जगदीश सिंह सोनू के परिवार से मुलाकात कर ढाढ़स बँधाया। गुरुवार बिष्टुपुर के रानीकुदर स्थित लापता युवक के परिवार को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से मुलाकात कर मामले में शीघ्र कार्यवाई कर युवक को ढूँढने के लिए उनसे बात करेंगे।

भगवान सिंह का कहना है कि उन्हें उम्मीद है ज़िला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से युवक को खोजने में अपना प्रयास करेगा क्योंकि युवक का इतने दिनों से लापता होना बहुत ही गंभीर मामला है जिस कारण से उसका पूरा परिवार परेशान है। भगवान सिंह के साथ सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखवंत सिंह सुखु व हीरा सिंह ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव प्रयास की पेशकश की।

गौरतलब है कि पिछले 26 मार्च से जगदीश सिंह सोनू डीजे का काम करने वाला सिख युवक पाने घर से गायब है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version