फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा की स्मारक पर फूल माला अर्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर बंगाल पुलिस के अधिकारी ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह, दलजीत सिंह, तेजपाल सिंह, सुखवंत सिंह, अमृतपाल सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.


