जमशेदपुर.
मणिपुर में हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी की भर्त्सना करते हुए सेण्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने कड़ा विरोध जताया है। सोमवार को सीजीपीसी कार्यालय में प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने सीजीपीसी के अधीन सभी गुरुद्वारा कमेटियों, स्त्री सत्संग सभाओं और सिख नौजवान सभाओं को आह्वान किया है कि 25 जुलाई (मंगलवार) को विरोध मार्च की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीसी विजया जाधव को सौंपेंगे।
सरदार भगवान सिंह ने कहा है कि मंगलवार को समयानुसार ठीक 11 बजे विरोध मार्च कार्यालय से प्रस्थान करेगा। भगवान सिंह और शैलेन्द्र सिंह का कहना है मणिपुर हिंसा की आग पूरे देश को जला देगी और महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी माफ़ी योग्य नहीं है।