फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक एवं झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू को फतेह लाइव की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. पिछले दिनों “गावहो सच्ची बाणी”2024 कीर्तन एवं सिख इतिहास मुकाबला का आयोजन हुआ था. उस कार्यक्रम में समाजसेवी गुरदीप सिंह पप्पू निजी कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे. कार्यक्रम में उनका बहुमूल्य सहयोग फतेह लाइव परिवार को प्राप्त हुआ था.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : रामाधीन बगान में आसानी से मिले बिजली पानी का कनेक्शन : पवन

उसी अलोक में गुरदीप सिंह पप्पू को उनके कार्यालय में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. गुरदीप सिंह ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए जो कार्यक्रम कराया गया था, वह काबिले तारीफ है. कई लोगों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि अच्छा कार्यक्रम हुआ था. इसमें पहली बार 70 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों को आयोजित करने चाहिए.

फतेह लाइव को उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज में ऐसे अच्छे कार्य आगे भी जारी रखें, हम सभी आपके साथ सहयोग करेंगे. इनके अलावा भी कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कई गणमान्य लोगों को भी मोमेंटो भेंट किया गया. इनमें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा भी शामिल हैं. इस दौरान संस्थान के मुख्य संपादक सह प्रॉपराइटर चरणजीत सिंह, सिख सनातनी सभा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरबचन सिंह राजू व अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version