फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिखों की सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह खुलकर इंडिया गठबंधन को समर्थन कर रहे हैं. सभी गुरुद्वारों का समर्थन लेने का भी दावा है. तब से सीजीपीसी में दरार पड़ चुकी है. इधर, सोमवार को सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया से भी प्रधान भगवान सिंह को झटका लगा है, जब जुगसलाई क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए भाजपा के उम्मीदवार स्टेशन रोड गुरुद्वारा पहुंच गए. नरेंद्रपाल भाटिया स्टेशन रोड गुरुद्वारा के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं.

ऐसे में विद्युत का स्वागत करना यह माना जा रहा है कि नरेंद्रपाल भी सीजीपीसी के खिलाफत हो गए हैं. उन्होंने प्रधान के सभी फ़तुओं को दरकिनार कर दिया है. बहरहाल, भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने जुगसलाई पदयात्रा करने के दौरान जुगसलाई में गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड में माथा टेक के गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया. कमेटी की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया और चुनाव में समाज के खुले समर्थन का भरोसा दिया गया. इस मौक़े पर सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू भी उपस्थित थे.

साथ ही मौक़े पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्रपाल सिंह, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह भाटिया, सतवीर सिंह सूमो, रविंद्र भाटिया, तरविंदर भाटिया, चंचल भाटिया, नवजोत सिंह सोहल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनु जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, सांसद प्रतिनिधि नागेंद्र पांडे, सत्यानरण अग्रवाल, विष्णु सोनकर, विकी महतो, जुगसलाई मंडल के सभी पदाधिकारी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विकास सिंह एवं सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version