कोल्हान के सभी गुरुद्वारा प्रधान रहत मर्यादा अनुसार निशान साहिब का चोला बसंती या सुरमई रंग में बदलें: भगवान सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

‘निशान साहिब’ के रंग को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी), धर्म प्रचार कमेटी द्वारा आदेश का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) स्वागत करते हुए कोल्हान के सभी गुरुद्वारा प्रधान से निशान साहिब का चोला बसंती या सुरमई रंग में यथाशीघ्र बदलने की अपील की है। मंगलवार को इस विषय पर बोलते हुए प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि सीजीपीसी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के आदेश पर पहरा देते हुए रहत मर्यादा अनुसार कोल्हान के सभी गुरुद्वारों में निशान साहिब को आदेशानुसार बदलवाया जायेगा।

यह भी पढ़े : Train Acident Case : हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे के बाद तीन जिलों के एसपी भी राहत कार्य में लगे, इस्पात समेत कई ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

भगवान सिंह ने कहा कि निशान साहिब की पोशाक के रंग को लेकर हो रही दुविधा को दूर करने के लिए एसजीपीसी ने पंथ प्रफलित सिख रहत मर्यादा के आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। जिसकी सिख संगत और प्रबंधकों को जानकारी प्रदान की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि एसजीपीसी के पांच सिंह साहिबानों ने गुरुद्वारा साहिब लगाये जाने वाले तथा चढ़ाए जाने वाले निशान साहिब को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के आदेश जारी किए हैं। केसरी निशान के स्थान पर बसंती रंग या सुरमई रंग की पोशाक का निशान लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निशान साहब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई ही होना चाहिए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version