फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई ) के जमशेदपुर चैप्टर का गठन किया गया है. बेंगलुरु स्थित मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में जमशेदपुर चैप्टर की सूचना दी गयी है. पीआरसीआई ईस्ट ज़ोन के निदेशक प्रभात शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा को जमशेदपुर चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है.

इस घोषणा के बाद, पीआरसीआई के जमशेदपुर चैप्टर की एक महत्वपूर्ण बैठक यूनाइटेड क्लब में आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई। बैठक में मीडिया व कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़े कई पेशेवरों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.

अध्यक्ष: संजय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, वरिष्ठ पत्रकार महासचिव: परविन्दर भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार, उपाध्यक्ष सुकन्या दास, कोषाध्यक्ष भरत वसानी, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के वरिष्ठ पदाधिकारी को बनाया गया.

पीआरसीआई ईस्ट ज़ोन के निदेशक प्रभात शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जमशेदपुर चैप्टर के गठन के बाद पीआरसीआई को नई दिशा मिलेगी. जमशेदपुर चैप्टर की नई टीम पीआर और संचार के क्षेत्र में पूर्वी भारत में व्यावसायिक उत्कृष्टता और नैतिक संचार को बढ़ावा देने के लिए नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी.

3 अप्रैल, 2004 से पीआरसीआई संचार के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का सेतु बनी हुई है. यह संगठन मीडिया और पत्रकारिता, जनसंपर्क एवं कॉर्पोरेट संचार, विज्ञापन व विपणन, डिजिटल और सोशल मीडिया, इवेंट मैनेजमेंट, शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थान, सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र तथा सामाजिक संगठनों के दूरदर्शी पेशेवरों और नवप्रवर्तकों को एक साझा मंच प्रदान करता है. बेंगलुरु स्थित मुख्यालय से संचालित पीआरसीआई आज 59 भारतीय शहरों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा चुकी है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version