फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बस एक हिंद में तीर्थ यात्रा के लिए, कटाए बाप ने बच्चे जहां खुदा के लिए…। सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहेबजादे एवं माता गुजरी जी की वीर शहादत को इन दिनों विश्व याद कर रहा है. अल्लाही गुरबाणी से रु-ब-रु होते हुए कथा विचारों के द्वारा संगत को इतिहास अवगत कराया जा रहा है. मिनी पंजाब कहे जाने वाली इस लौहनगरी की संगत भी यह दिन श्रद्धाभाव के साथ मना रही है. विभिन्न गुरुद्वारों में विशेष दीवान सज रहे है. चेतना मार्च निकाली जा रही है. इसी क्रम में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी भी संगत को इतिहास से जागरूक कराने और गुरबाणी से जोड़ने के लिए विशेष आयोजन कर रही है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष सह सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया ने फतेह लाइव को बताया कि 25 और 26 दिसंबर दिन बुधवार और गुरुवार को सुबह 8 से 9 बजे तक विशेष आयोजन में डॉ सुखप्रीत सिंह उधोके का प्रवचन किया जायेगा. बुधवार पहले दिन के गुरमत समागम में संगत ने गुरु दरबार की खुशियां प्राप्त की. गुरुवार सुबह भी गुरमत समागम में संगत निहाल होगी. उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहेब से चेतना मार्च निकाला जायेगा. यह मार्च जुगसलाई के विभिन्न मार्ग से होकर वापस गुरुद्वारा साहेब पहुंचकर समाप्त होगा. इस आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी, महाराजा रंजीत सिंह सेवादल और स्त्री सत्संग सभा अपना सहयोग निभा रहे हैं. भाटिया ने जमशेदपुर की संगत खासकर जुगसलाई के आसपास की संगत से इस चेतना मार्च में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है.

नरेन्द्र पाल सिंह भाटिया, वरीय उपाध्यक्ष
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version