• महिला ढाकी टीम ने बढ़ाया उत्साह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

छोटागोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान में आयोजित बसन्ती दुर्गा पूजा इस वर्ष महिलाओं के द्वारा संचालित की जा रही है, जो इस त्योहार को एक नई दिशा दे रही है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल से आई महिला ढाकी टीम ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया है. राधा रानी ढाकी टीम, जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं, संध्या आरती के समय अपने घुनुची नाच और ढ़ाकी के करतबों से माता की स्तुति मंत्रमुग्ध कर रही है, जिससे देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला ने हवालदार बड़ा राम मुर्मू को दी श्रद्धांजलि

ढाकी टीम के करतबों ने आकर्षित किया दर्शकों को

आज महासप्तमी के अवसर पर संध्या आरती के पश्चात सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तिमय वातावरण छा जाएगा. महाअष्टमी के दिन माता दुर्गा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं महानवमी के अवसर पर महाभंडारा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी को स्वादिष्ट भोजन का आभार प्राप्त होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version