फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन जमशेदपुर के सभागार में 2024 का ग्रेजुएशन नाइट समारोह शनिवार की शाम संपन्न हुआ. इस अकादमिक जलसे की शुरुआत बहुत मनोरम थी. प्राचार्या, उप प्राचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं ने दीप लेकर शिक्षा की ज्योति फैलाते हुए पंक्तिबद्ध सभागार में प्रवेश किया.
इस समारोह के मुख्य अतिथि थे लोयला स्कूल के पूर्व प्राचार्या फादर विक्टर फ्रांसिस मिस्किथ और विशिष्ठ अतिथि रमा श्रीनिवास, प्राचार्या शेन इंटरनेशनल थे. समारोह में डी.बी.एम.एस. ट्रस्ट के चेयरपर्सन फाइनेंस बी.चंद्रशेखर चेयरपर्सन प्रशासन, ललिता चंद्रशेखर एवं कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव उषा रामनाथन एवं तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, गर्वनिंग बॉडी के सचिव सतीश कुमार सिंह, डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के कोषाध्यक्ष एस.धर्मराजन डॉक्टर जूही समर्पिता, प्राचार्य डॉक्टर मोनिका उप्पल, उप प्राचार्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कॉलेज के कर्मचारी और छात्र-छात्राएं इस समारोह में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पामेला घोष दत्ता ने किया.
समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अन्य अतिथियों का परिचय डी.बी.एम.एस के ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी.चंद्रशेखर , चेयरपर्सन प्रशासन ललिता चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने किया. उसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रेरक गीत संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी एवं बी.एड की छात्रा नेहा रानी, पम्मी कुमारी, मधुस्मिता, प्रेरणा, तानिया, अंतरा सरकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया.
इसके पश्चात कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और दो वर्षों की उपलब्धियों परीक्षा फल विभिन्न गतिबिधियों की विस्तार से चर्चा की. तत्पश्चात श्रीप्रिया धर्मराजन कॉलेज की सचिव ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और प्रबंधन द्वारा दी गई सुबियाओं का उल्लेख किया.
बी.चंद्रशेखर कॉलेज तथा डी.बी.एम.एस के ट्रस्ट के चेयरपर्सन ने आगत अतिथियों का स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डी.बी.एम.एस कॉलेज आफ एजुकेशन बहुत कम ही समय में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उनके विकास के लिए समुचित सुविधा महाविद्यालय सतत प्रदान करते आया है.
इसके पश्चात विभिन्न अवार्ड प्रदान किया गया, जिसमें जनरल प्रोफिशिएंसी अवार्ड सुबर्ना चौधरी, पूजा पात्रा बी.एड 2021-23 की छात्रा को प्रदान किया गया. यह सम्मान डी.बी.एम.एस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी.चंद्रशेखर के द्वारा किया गया.
विभिन्न विषयों में उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में हिंदी की सुनीता हेम्ब्रम, अंग्रेजी में सुबर्ना चौधरी, समाज अध्ययन के लिए रश्मि भारती, भूगोल विषय के लिए शालिनी टूटी,अर्थशास्त्र विषय में निधी अग्रवाल, जीव विज्ञान के लिए निधि कुमारी ठाकुर शारीरिक विज्ञान के लिए पूजा पात्रा, और गणित विषय में एस.मोनिका को सम्मानित किया गया. यह सम्मान एस.धर्मराजन कोषाध्यक्ष एवं सतीश कुमार सिंह सचिव गवर्निग बॉडी के द्वारा प्रदान किया गया.
प्राचार्या सम्मान सर्वश्रेष्ठ छात्रा रंजना रोसलिन किसपोट्टा को प्राचार्या के द्वारा डॉ.वीणा रानी श्रीवास्तव सम्मान प्रदान किया गया. ट्रायल ब्लेजर अवार्ड प्रकाश पोलाई को ललिता चंद्रशेखर डी.बी.एम.एस ट्रस्ट के चेयरपर्सन प्रशासन द्वारा रानी सिंह की स्मृति में प्रदान किया गया. ट्रेंड सेटर अवार्ड छात्रा, शोनिमा घटक को प्रदान किया गया, जिसे श्रीप्रिया धर्मराजन ने स्वर्गीय के.शिवासुब्रमनियम की स्मृति में प्रदान किया. के.शिवासुब्रमनियम की स्मृति में परसीवियंन्स अवार्ड नाज़िमुन निशा को श्रीप्रिया धर्मराजन के द्वारा प्रदान किया गया.
कक्षा में नियमित उपस्थिति के लिए रंजना रोसलिन किसपोट्टा,को मुख्य अतिथि ने सम्मान प्रदान किया. रोट्रेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट हर्षा मोदी को सम्मानित किया गया. सभी विद्यार्थियों के लिए हर संभव सहायता के लिए तत्पर स्टूडेंट फॉर अदर्स अवार्ड संध्या कुमारी को दिया गया. ऑलराउंडर सम्मान ऋषिता रॉय को प्रदान किया गया.
सतीश कुमार सिंह ने विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं मुख्य अतिथि का परिचय संयुक्त सचिव उषा रामनाथन ने किया. विशिष्ठ अतिथि रमा श्रीनिवास भावी शिक्षिकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षिका बनना आसान नहीं है. जब भी आप स्कूल से छुट्टी लेना चाहते हैं तो याद कर लीजिए अपने छात्रों को जो आपके लिए प्रतिदिन इंतजार करते रहते हैं.
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि को सम्मानित बी. चंद्रशेखर के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि फादर विक्टर फ्रांसिस मिस्किथ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सेतु और दीवार के निर्माण में एक ही तरह के सीमेंट बालू का प्रयोग होता है, लेकिन सेतु दिलों को जोड़ता और दीवार तोड़ती है. उन्हें सेतु की तरह काम करना चाहिए धर्म भाषा जाति अमीर गरीब ऊँच नीच की दीवार खड़ी नहीं करनी चाहिए.
प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता को वेलिडिक्टरी छात्र काउंसिल अध्यक्ष रंजना रोसलिन किसपोट्टा ने स्क्रॉल समर्पित किया. रोट्रेक्ट क्लब की सदस्य आफरीन, अर्सू सोरेन, अंजली सिंह, अस्रिता पूर्ती, भाग्यबती नामाता, दीक्षा कुमारी, जया अगरवाला, जुली सिंह, काजल कुमारी, खुशबू मिश्रा, एमडी.शहनवाज़ आलम, मनोज महतो, नंदिनी कुमारी, निकीता चावला, निस्तला शैलजा, परविंदर सिंह, पियाली मंडल, प्रीति जैसवाल, परमजीत कौर, राना सूर्य मुख़र्जी, रौशनी कुमारी, रेनू उरांव, सलोनी सिंह, शगुफ्ता आजाद, सीता महाली, सृष्टी सलोने, एस.देवी, सिमरन तिर्की, सीमा, सोनाली सिंह, शांति कुमारी को रोट्रेक्ट क्लब द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया. सभा के अंत में कॉलेज के सह-सचिव सेल्वी बालाकृष्णन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. डी.बी.एम.एस कॉलेज एंथम एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.