फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी रामनवमी के त्यौहार को लेकर सारी कमिटियां अपनी-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई है. हर वर्ष कमेटी के समक्ष आने वाली परेशानियों को देखते हुए जमशेदपुर के तमाम अखाड़ा कमेटी ने काशीडीह दुर्गा मंदिर में सोमवार को संध्या 4 बजे अभय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक के दौरान उपस्थित पूर्वी सिनभूम जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम अखाड़ा के लाइसेंसी व अध्यक्षों ने रामनवमी महोत्सव के दौरान आने वाली समस्याओं को बैठक के दौरान रखा.

बैठक में उपस्थित बाल मंदिर अखाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने अखाड़ा कमेटी के सहमति से एक नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव सभी के समक्ष उठाया. सर्वसम्मति से सभी ने ज़िले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को मिलाकर जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के गठन पर अपनी सहमति दर्ज की. इस दौरान सर्वसम्मति से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष के लिए अरुण सिंह का नाम प्रस्ताव के रूप में बाल मंदिर अखाड़ा समिति साकची के संस्थापक अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने रखा. सर्वसम्मति से सारे अखाड़ा समिति के सदस्यों के द्वारा ध्वनि मत और जय श्री राम के नारे के साथ प्रस्ताव पारित हुआ.

तत्पश्चात सर्वसम्मति से केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा मुख्य संरक्षक के नाम के तौर में अभय सिंह का नाम रखा गया. संरक्षक के रूप में सुमन अग्रवाल, पन्ना सिंह जांघेल, डॉ संतोष, उमेश कुमार सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, बाबा रवि गिरी महाराज, बूढ़ा मंडल, अशोक गौड़, द्विवेदी अखाड़ा के लाइसेंसी ललन द्विवेदी को चुना गया.

वही कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर त्रिवेदी अखाड़ा के शंभू त्रिवेदी उपाध्यक्ष पद पर विजय तिवारी, शंकर रेड्डी, महेश सिंह, जम्बू अखाड़ा प्रमुख बंटी सिंह, कदमा के भीम सिंह, विद्युत साव, सतीश मुखी, भूषण दीक्षित, मनोज बाजपेई, महासचिव के पद पर प्रवीण सेठी, सचिव के पद पर संतोष कालिंदी, ओम प्रकाश सिंह, विजय सिंह के नाम पर अपनी सहमति दर्ज की.

वही बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक तौर पर चुने गए अभय सिंह ने सभी अखाड़ा कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी घटनाओं से सीख लेते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी महोत्सव मनाना है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को सहयोग की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में जितने भी अखाड़ा कमेटी हैं. उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण करना ही जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति का मुख्य उद्देश्य है.

बैठक में पूजा के दौरान बिजली, सड़क, नदी घाट, साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार को साझा किया. जहां जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इन सारी समस्याओं के संबंध में बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मुलाकात कर इन समस्याओं को उठाकर उनके निष्पादन की मांग करेगा. साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक मजबूत कमेटी का विस्तारीकरण बहुत जल्द किया जाएगा. नव नियुक्त अध्यक्ष  अरुण सिंह ने कहा कि जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जिला प्रशासन और सभी अखाड़ा कमेटियों के बीच एक पुल का काम करेगी. आज इस महत्वपूर्ण बैठक में 90 अखाड़ा के लाइसेंसी ने भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version