जमशेदपुर।

त्रयंबक महादेव मन्दिर (बड़ा हनुमान मंदिर) के मुख्य पूजारी बाबा गोरखनाथ तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया. पूजारी गोरखनाथ ने गुरुवार को संध्या आरती की थी. वह एकदम स्वस्थ थे. उन्होंने घर जाने से पहले कहा कि थोड़ी हरारत लग रही है. घर जाकर वे डॉक्टर को दिखा कर से दवा लिए. खाने के पश्चात सोने चले गए. सुबह चार बजे उठे. फिर घर में बोले अभी समय है. थोड़ी देर और सो लेता हूं और उसके बाद उठे ही नहीं.

बाबा ने जीवंत प्रयन्त मंदिर की सेवा की. बाबा बहुत ही विनम्र स्वभाव एवं मिलनसार थे. बाबा अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी और दो विवाहित पुत्री, नाती नातिन छोड़ गए हैं. उनकी उम्र 75 वर्ष की थी. उनके निवास स्थान से पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए ले जाते समय मंदिर परिसर के सामने रखा गया.

इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, सचिव शिव प्रकाश शर्मा, दसरथ चौबे, उमेश सिंह, आनंदमय पात्रो, रामसेवक सिंह, नित्यानंद सिन्हा, सत्येंद्र कुमार साव, भाजपा नेता बिनोद सिंह, नीरज सिंह, विजय तिवारी, बिनोद राय, नील कमल शेखर, नितिन त्रिवेदी, ललन शर्मा, झंडा तिवारी, मंदिर के पूजारी सहित मानगो से बड़ी संख्या में लोगों ने श्रृद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति एवं प्रभु श्री अपने श्री चरणों में स्थान दें, के लिए परमात्मा से प्रार्थना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version