फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का सन्देश देने के उद्देश्य से शहर के युवाओं ने मोटरसाइकिल पर सवार हो घूम-घूम कर सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक किया। शनिवार को सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल के सामने शहर के पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश कुमार लुणायत और ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया।

गैर सरकारी संस्था यंग इंडिया, जमशेदपुर द्वारा आयोजित इस रैली में बाइक राइडरों ने खुद भी शपथ ली और लोगों को भी प्रेरित किया. यंग इंडियंस जमशेदपुर के उदित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ-साथ युवा स्कूली छात्रों को भी इस अभियान से जोड़ा। इनके आलावा अन्य राइडिंग समूहों में मुख्य रूप से जोड़ी राइडर्स, आरकेएमसी, रोड मेल्टर ने भी भाग लिया था।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version