जमशेदपुर।

जुगसलाई थाना क्षेत्र के जुगसलाई राहुल लॉज में रूम नंबर 7 से पंजाब के कपड़ा व्यापारी 75 वर्षीय महिंद्र कुमार पोद्दार का शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी 75 वर्षीय महेन्द्र कुमार पोद्दार 6 से 7 दिनों से होटल में ठहरे हुए थे. वे बिजनेस को लेकर शहर आए थे. रविवार सुबह से वे कमरे को खोल नहीं कर रहे थे. तभी लॉज के मैनेजर ने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी.

जुगसलाई पुलिस लॉज पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश की तो पाया कि व्यवसाय महेंद्र पोद्दर बाथरूम के कबोड में बैठे हैं. कई बार हिलाने डुलाने के बाद भी किसी तरह कि कोई हरकत नहीं करने पर पुलिस ने पाया कि उनकी मृत्यु हो गई, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जानकारी देते हुए जुगसलाई थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 6 से 7 दिनों से वे लॉज में ठहरे हुए थे. कपड़ा का कारोबार करते थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version