फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कपाली के मिल्लतनगर में नशा छोड़ने का दबाव बनाने पर मो. सरफराज (40) ने रविवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दूसरे दिन सोमवार की सुबह मिली. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़े : Potka : कोवाली में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने में 11 पर नामजद प्राथमिकी

रात को खाना खाकर सो गया था
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सरफराज रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सुबह जब वह देर तक नहीं जागा, तब परिवार के लोग कमरे की तरफ गए. इस बीच देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ है.

नशे का था आदी
सरफराज नशे का आदी था और उसे नशा छोड़ने के लिए परिवार के लोग बराबर दबाव बना रहे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने इसी वजह से खुद को समाप्त कर लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version