Jamshedpur.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में साकची गोल चक्कर के समय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि विगत कई दिनों से भाजपा सरकार में गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर प्रशासन द्वारा दवाब बनाया जा रहा है. यह भी पता चल रहा है कि मोदी सरकार के अडानी समूह के कारनामे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा उजागर किए जा रहें है. तब से मोदी सरकार छलबला उठी है. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी को प्रशासन का भय दिखाने की कोशिश की गई है. यदि अडानी समूह के कारनामे को भाजपा सरकार छुपाना चाहती है, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर निकलकर आमजनता के बीच बातों को रखेगी. प्रदेश महामंत्री बिजय खॉ ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही एक एक कारनामें मोदी सरकार की पकड़ रहें है. कभी एलआईसी, एसबीआई बैंक के निवेश के गडबड़ी को पकड़ लिया है. इन्हीं वजहों से भाजपा सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग करने पर उतारू है.

पुतला दहन में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश महामंत्री विजय खान, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, प्रदेश सदस्य रियाजुद्दीन खान, अवधेश सिंह, भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्रा, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह सरदार, बृजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, फिरोज खान, अतुल गुप्ता, सुदर्शन तिवारी, जितेंद्र सिंह, दिवेश राज अध्यक्ष ओबीसी, संजय प्रसाद, मोहम्मद नौशाद, सुब्रतो दास, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, गुलाम सरवर, अजय ओझा, भरत सिंह, मनोज झा, संजय तिवारी, बबुआ झा, राकेश साहू, सुरेंद्र शर्मा, रजनीश सिंह, मौलाना अंसार खान, जी सी मोहंती, कैसर आलम अंसारी, गीता सिंह, सुशीला पांडे, रणजीत सिंह, रणजीत झा, डॉ दिलीप ओझा, राहुल गोस्वामी, अजय मंडल, सुरेश मुखी, अजय मिश्रा नलिनी सिन्हा, चिन्ना राव, ज्योति मिश्रा, इंतिखाब वास्ती, मो. बुरहान, सन्नी सिंह, रानी राव, रंजीत झा, राजा बक्सी, अजय सिंह सेवादल, सरोज पाण्डेय, अमित पाण्डेय आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version