Jamshedpur.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह ने भालूबासा कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर कहा, जिस तरह साजिश के तहत राहुल गांधी जी का संसद से सदस्यता रद्द की गई है कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी. हम सभी यह जानना चाहते हैं कि काला धन कब आएगा, महंगाई कब कम होगा, युवाओं को बेरोजगारी कब दूर होगा. मोदी सरकार इसका जवाब दे.संवाददाता सम्मेलन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कल 25 मार्च को भाजपा का कार्यालय के समक्ष नरेंद्र मोदी का पुतला दहन युवा कांग्रेस के द्वारा किया गया था. आज भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने युवा कांग्रेस के नौजवानों पर झूठा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुतला दहन के समय कार्यालय बंद था, जबकि कार्यालय खुला हुआ था. पुतला दहन का समय 11:00 बजे तक का था. उन्होंने कहा पुतला किसी कार में लेकर आया था, जबकि टैगोर स्कूल से रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया था. भाजपा अपने काले करतूतों से बाज नहीं आएगी तो हम और उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस जिला में आज भी अहंकारी रवैया अपना रही है. इन्हें बहुत अहंकार था कि हमारा संगठन बहुत मजबूत है और इन्होंने पन्ना प्रभारी बनाने का काम किया था. मुख्यमंत्री के कार्यकाल में यही नौ रत्नों ने जमशेदपुर पूरे कोल्हान को बर्बाद किया था. यह बात किसी से छुपा हुआ नहीं है, लेकिन परिणाम स्वरूप यह हुआ कि जिला में एक भी विधानसभा भाजपा नहीं जीत पाई. भाजपा का जिला अध्यक्ष केवल चापलूसी में व्यस्त है. भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जो कहा है हम सनातनी हैं और हम कांग्रेस के कार्यालय में आकर हल्दी और पान सुपारी लेकर आमंत्रण करेंगे. आप कब आ रहे है आप बताइए. भाजपा कार्यालय दोबारा कब आना है समय दिनांक बताएं युवा कांग्रेस तैयार है. संवाददाता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, युवा कांग्रेस के पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू तथा साकची थाना अध्यक्ष नवीन मिश्रा उपस्थित थे.
Jamshedpur Congress: राहुल गांधी की लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ेगी कांग्रेस: प्रिंस सिंह
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.