फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

पूर्वी सिंहभूम जिला कौंग्रेस अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जेम्को मैदान संघर्ष समिति ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन जी से मुलाकात कर जेम्को मैदान को तार कंपनी के अंदर लिए जाने से बचाने हेतु प्रतिवेदन दिया. जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह मैदान लगभग सौ वर्षों से आसपास के बस्ती वासियों द्वारा खेल कूद, प्रातःभ्रमण इत्यादि में उपयोग किया जा रहा है. प्रतिदिन हजारों लोग सुबह शाम इस मैदान में आकर भ्रमण करते हैं, जिसमें महिलाएं , बच्चे, वृद्ध जन भी काफी संख्या में आते हैं.

वर्तमान में कंपनी द्वारा जानबूझकर भारी वाहनों के आवागमन द्वारा मैदान को खराब किया जा रहा है, ताकि लोग मैदान में आना छोड़ दें और कंपनी आसानी से उस मैदान को अपने अंदर ले ले. अगर ऐसा होता है तो आसपास की बारह पंद्रह बस्तियों की लगभग एक लाख की आबादी का जन जीवन कष्टदायक हो जाएगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इस मैदान के बदले किसी अन्य जगह विकल्प देने से यहां के बस्तीवासी उसका उपयोग बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे.

अतः जनता की भलाई के लिए जेम्को मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित करवाकर लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने जनता की भलाई के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version