फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कांग्रेस पार्टी के टेल्को मंडल अध्यक्ष देवाशीष घोष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए इस कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हमारे बहादुर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. यह हमला सिर्फ हमारे सैनिकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है. मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेम्को आजाद बस्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी में जुस्को का पेयजल कनेक्शन हुआ उपलब्ध

सवाल ये उठता है — जब सरकार हर मंच पर ‘राष्ट्र की सुरक्षा’ की बातें करती है, तो आखिर हमारे जवान बार-बार क्यों शहीद हो रहे हैं? क्या खुफिया तंत्र फेल हो गया? क्या ज़मीन पर कोई ठोस रणनीति नहीं है? हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से स्पष्ट जवाब माँगते हैं. केवल भाषण और चुनावी नारेबाजी से देश नहीं चलता, सुरक्षा नीति और ज़िम्मेदारी से चलता है. कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ हमेशा सख्त रही है और आज भी हम केंद्र सरकार से यही माँग करते हैं कि इस हमले के दोषियों को तुरंत और कड़ी सज़ा दी जाए. देश की जनता अब सवाल पूछेगी, और सरकार को जवाब देना ही होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version