करनदीप सिंह ने उप विकास आयुक्त का जताया आभार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी जेम्को आजाद बस्ती मैं जुस्को के पेयजल कनेक्शन के लिए समाजसेवी करनदीप सिंह पिछले दिनों ही पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त से आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि विद्यालय में पीने के पानी की घोर समस्या है जिसको देखते हुए ज्ञापन सौपा था। उप विकास आयुक्त ने आग्रह स्वीकार करते हुए जुस्को को पानी कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जो की विद्यालय में पानी कनेक्शन उपलब्ध हो गया है.

यह भी पढ़े : अमेरिका द्वारा चीन पर 245% टैरिफ लगाने का ऐतिहासिक निर्णय: वैश्विक प्रभाव, भारत को लाभ और जमशेदपुर-झारखंड के व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर 

वहीं गुरुवार को करनदीप सिंह ने अधिकारी को मोमेंटो देकर आभार प्रकट किया है. साथ ही मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने भी उनका आभार प्रकट करते हुए बताया कि आपके प्रयास से जुस्को का पेयजल कनेक्शन लग गया है. निश्चित रूप से विद्यालय में पीने के पानी की उपलब्धता से विद्यार्थियों और शिक्षकों को बहुत सुविधा होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version