फतेह लाइव, रिपोर्टर

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसीआईएल) ने जनवरी 2025 में मालगाड़ी संचालन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जनवरी के महीने में डीएफसी पर औसतन 391 मालगाड़ियाँ चलीं, जिसमें से 209 ट्रेनें ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) पर और 182 ट्रेनें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) पर दौड़ीं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि डीएफसी पर माल परिवहन की गति और क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जो औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अतिरिक्त, न्यू उंचडीह स्टेशन पर 175 एमयूएनयू रेक का हैंडलिंग रिकॉर्ड भी स्थापित किया गया, जो मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है. 9 दिसंबर 2023 को स्टेशन को डीएफसीसीआईएल से जोड़ा गया था और जनवरी 2025 में यह अब तक का सबसे बड़ा रेक हैंडलिंग रिकॉर्ड है, जो डीएफसीसीआईएल की बढ़ती दक्षता को प्रमाणित करता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का संयुक्त मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन

महाकुंभ मेला के दौरान डीएफसीसीआईएल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस भव्य धार्मिक आयोजन में लाखों तीर्थयात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, डीएफसीसीआईएल ने अपने संसाधनों का समुचित उपयोग किया. पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे से 100% माल यातायात को ईडीएफसी की ओर मोड़ने से जोनल रेलवे को राहत मिली और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से किया गया. 11 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक, ईडीएफसी पर प्रतिदिन औसतन 155 मालगाड़ियाँ चल रही थीं, जो महाकुंभ मेला संचालन में मददगार साबित हुईं. इससे न केवल भीड़भाड़ कम हुई, बल्कि कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को भी आसान बनाया गया.

इसे भी पढ़ें Gujrat : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना : सूरत में ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज का निर्माण

डीएफसीसीआईएल द्वारा प्रयागराज में आयोजित प्रदर्शनी शिविर ने डीएफसी के निर्माण और संचालन की तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित किया. इस प्रदर्शनी में 750 से अधिक आगंतुकों ने भाग लिया और डीएफसी के निर्माण में उपयोग की गई तकनीकी प्रगति, इंजीनियरिंग चमत्कारों और बुनियादी ढांचे की सराहना की. डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने प्रदर्शनी शिविर का दौरा किया और इसमें जुटी प्रतिक्रिया को सराहा. इसके साथ ही, प्रवीण कुमार ने महाकुंभ-2025 के दौरान डीएफसीसीआईएल द्वारा की गई उत्कृष्टता को भी सराहा और सभी अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने रखरखाव टीम से बेहतर निगरानी और दक्षता के लिए तकनीकी प्रगति अपनाने की सलाह दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version