जमशेदपुर।


























सरायकेला खरसावां जिले के कपाली के अलीनगर निवासी सिकंदर नामक कन्वाई चालक ने शनिवार दोपहर मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 2 के पास नशे की हालत में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया है. गंभीर अवस्था में उसे एमजीएम अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा
है.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 28 वर्षीय कन्वाई चालक सिकंदर शनिवार को घूमने जाने के नाम से घर से निकला था. दोपहर के करीब वह ऑटो से जवाहरनगर रोड नंबर 2 के पास उतरा. इसके बाद उसने साथ लाया पेट्रोल अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली, जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया. गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में उसके साथ मौजूद उसकी मां घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है. हालांकि अस्पताल में भी वह नशे की हालत में ही बेसुध पड़ा है.